शहर , हाइवे और गलियों में भी लगा जाम, फंसे वाहन पैदल भी रहे परेशान


 हरिद्वार । तीर्थनगरी हरिद्वार में रविवार को उमड़ी यात्रियों की भीड़ से यातायात व्यवस्था फेल हो गई। बीते शनिवार की देर रात से ही शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने लगी थी । जिसके चलते सुबह होते ही शहर, गलियां और हाईवे पर जबरदस्त जाम लग गया। जिससे यात्रियों को ही नही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह के समय लगे जाम के कारण लोगों का हाल-बेहाल हो गया था। इतना ही नही दिनभर रूक-रूककर लगे जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। यातायात पुलिस के जवान जाम खुलवाने में बेबस दिखाई दिए।

शहर के चौराहो पर रविवार को दिन निकलते ही भीषण जाम लग गया था। शंकराचार्य चौक , चण्डीघाट, वीआईपी घाट , दूधाधारी चौक से लेकर सप्तऋषि चेक पोस्ट दिनभर जाम से जूझता रहा।  हाईवे पर लगे लंबे जाम में वाहन रूक-रूककर चलते रहे। नगर कोतवाली क्षेत्रांगर्त जाम लगने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि अब शनिवार और रविवार के भीषण जाम से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना था कि शहर में जाम लगने का कारण अतिक्रमण और ई-रिक्शा बन रहे हैं। आटो भी चौराहों के आसपास खड़े होकर सवारी भरने का काम करते हैं। इन पर यातायात पुलिस कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। 

Popular posts
भ्रष्ट अधिकारी से सावधान रहना साहब! ‘‘ ऐसा कोई सगा नही, जिसको इसने ठगा नहीं ’’
चित्र
संत ने अखाड़े के संतों पर लगाए धार्मिक संपत्तियां खुर्द-बुर्द करने व प्राचीन मूर्तियों को बेचे जाने का आरोप, प्रधानमंत्री से की मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग
चित्र
शासन ने प्राधिकरण में कार्यरत सहायक अभियंता की अज्ञात स्त्रोत से एकत्रित की गई आय संपत्ति की जांच के दिए निर्देश, जांच दबाने की सेटिंग में लगा एई
चित्र
बीजेपी पार्षद ने 500 वर्ग फीट और संत ने 1 बीघा 15 बिस्वा मेला आरक्षित सरकारी भूमि की कर दी बिक्री, सूचना का अधिकार में हुआ खुलासा
चित्र