नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी का वीडियो हुआ वायरल ! क्या है सच जानिए

 








 

पिछले कुछ दिनों से इंडियन आइडल 11 की जज सिंगर नेहा कक्कड़ और एंकर आदित्य नारायण की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस को 14 फरवरी के दिन का इंतजार था क्योंकि इसी दिन दोनों की शादी होनी थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों ने इंडियन आइडल के सेट पर ही शादी रचा ली है। और दर्शकों को यह शादी 14 फरवरी को देखने को मिलने वाली है।


 



सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, आदित्य के हाथों में जयमाला देख सकते हैं उनके साथ नेहा भी खड़ी है। इस मौके पर यज्ञ कुंड भी देखा जा सकता है। यहां इन दिनों के साथ शो के जज और और कंटेस्टेंट भी मौजूद हैं।

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सु्र्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस जोड़ी के लिए खूब खुश भी नजर आ रहे हैं।



हालांकि यह सब शो के दौरान ही हुआ है। पहले तो हर किसी को यही लग रहा था कि नेहा और आदित्य वाकई में एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। लेकिन आदित्य के पिता उदित नारायण ने हाल ही में इन सभी बातों की सच्चाई बताई थी। उन्होंने कहा था कि जब भी उनके बेटे की शादी होगी वह इस बात की जानकारी सभी को देंगे।


 

बता दें कि हाल ही में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुई है। इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाना गाया है। नेहा के इस नए गाने का नाम 'गोवा बीच' है।




Popular posts
संत ने अखाड़े के संतों पर लगाए धार्मिक संपत्तियां खुर्द-बुर्द करने व प्राचीन मूर्तियों को बेचे जाने का आरोप, प्रधानमंत्री से की मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग
चित्र
बीजेपी पार्षद ने 500 वर्ग फीट और संत ने 1 बीघा 15 बिस्वा मेला आरक्षित सरकारी भूमि की कर दी बिक्री, सूचना का अधिकार में हुआ खुलासा
चित्र
शहर , हाइवे और गलियों में भी लगा जाम, फंसे वाहन पैदल भी रहे परेशान
चित्र
बैरागी कैम्प कनखल में अतिक्रमण का मामलाः धवस्तीकरण की सूचना पर अतिक्रमणकारी संतों में हड़कम्प, तैयारी अधूरी होने के चलते सिंचाई विभाग ने पीछे खींचे कदम
चित्र
ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफिया ने किया कब्जा, उत्तराखण्ड स्तम्भ की शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन
चित्र